
छाबडा :
इस शरीर के चन्दन, कपूर आदि (सुगन्धित पदार्थ) लगाने से दुर्गंधित हो जाते है । रस-सहित उत्तम मिष्ठान्नादि खिलाने से मलादिक-रूप परिणम जाते है । अन्य भी वस्तुएँ इस शरीर के स्पर्श से अस्पृश्य हो जाती हैं । और भी इस शरीर को अशुचि दिखाते हैं - |