+ काल द्रव्य -
सव्वाणं दव्वाणं परिणामं जो करेदि सो कालो
एक्केक्कास-पएसे सो वट्टदि एक्कको चेव ॥216॥
अन्वयार्थ : [जो] जो [सव्वाणं दव्याणं परिणामं] सब द्रव्यों के परिणाम ( परिणमन-बदलाव ) [करेदि सो कालो] करता है सो काल-द्रव्य है [सो] वह [एक्कासपएसे] एक-एक आकाश के प्रदेश पर [एकिको चेव वदि] एक-एक कालाणु-द्रव्य वर्तता है ।

  छाबडा