+ ममत्व-परिणाम ही वास्तविक परिग्रह है -
मूर्च्छालक्षणकरणात् सुघटा व्याप्ति: परिग्रहत्वस्य ।
सग्रन्थो मूर्च्छावान् विनापि किल शेषसंगेभ्य: ॥112॥
नित परिग्रहता का सुलक्षण, मूर्छा विधिवत् घटित ।
यों अन्य संग बिना भी मूर्छावान नित परिग्रह सहित ॥
अन्वयार्थ : [परिग्रहत्वस्य] परिग्रहपने का [मूर्च्छालक्षणकरणात्] मूर्च्छा लक्षण करने से [व्याप्ति: सुघटा] व्याप्ति भले प्रकार से घटित होती है क्योंकि [शेषसंगेभ्य: विना अपि] अन्य परिग्रह बिना भी [मूर्च्छावान्] मूर्च्छा करनेवाला पुरुष [किल सग्रन्थ:] निश्चय से परिग्रही है ।
Meaning : . This definition of Parigraha as attachment is comprehensively inclusive. One who is under the influence of attachment is, although he has renounced all other possessions, "with property"

  टोडरमल