+ समान बाह्य अवस्था में ममत्व में असमानता -
एवं न विशेष: स्यादुन्दुरुरिपुहरिणशावकादीनाम् ।
नैवं भवति विशेषस्तेषां मूर्च्छाविशेषेण ॥120॥
बिल्ली हरिण शिशु आदि में, यों कोई अन्तर न रहे ।
पर सदा अन्तर है वहाँ, उनके ममत्व विशेष से ॥१२०॥
अन्वयार्थ : [एवं] ऐसा (बहिरंग परिग्रह का ही नाम मूर्च्छा) हो तो [उन्दुरुरिपुहरिणशावकादीनाम्] बिल्ली और हिरण के बच्चे वगैरह में [विशेष: न स्यात्] कोई विशेषता न संभवे, परन्तु [एवं न भवति] ऐसा नहीं है, क्योंकि [मूर्च्छाविशेषेण] ममत्व-परिणामों की विशेषता से [तेषां] उस बिल्ली और हिरण के बच्चे इत्यादि जीवों में [विशेष:] विशेषता (समानता नहीं) है ।
Meaning : If this be so, there would be no difference between a cat and a young deer. No, it is not so, there is a difference as to the degree of attachinent.

  टोडरमल