+ प्रमादचर्या -
भूखननवृक्षमोट्टनशाड्वलदलनाम्बुसेचनादीनि ।
निष्कारणं न कुर्याद्दलफलकुसुमोच्चयानपि च॥143॥
नहिं करो निष्कारण खनन भू, वृक्ष मोटन तृण सहित ।
भू आदि रौंदन फैंकना जल, तोड़ना फल फूल दल॥
कारण बिना इत्यादि सब, हिंसादि पोषक कार्य हैं ।
हैं अनर्थ दण्ड प्रमादचर्या, अहिंसक छोड़ें इन्हें॥१४३॥
अन्वयार्थ : [भूखनन वृक्षमोट्टन शाड्वलदलनाम्बुसेचनादीनि] पृथ्वी, खोदना, वृक्ष उखाड़ना, अतिशय घासवाली भूमि रौंदना, पानी सींचना आदि [च] और [दलफल-कुसुमोच्चयान्] पत्र, फल, फूल तोड़ना [अपि] इत्यादि भी [निष्कारणं] बिना प्रयोजन [न कुर्यात्] नहीं करना चाहिए ।
Meaning : One should not without reason dig ground, uproot trees, trample lawns, sprinkle water etc., nor pluck leaves fruit, and flowers.

  टोडरमल