पातयन्ति भवावर्त्ते ये त्वां ते नैव बान्धवा: ।
बन्धुतां ते करिष्यन्ति हितमुद्दिश्य योगिन: ॥22॥
अन्वयार्थ : देखो ! आत्मन्‌ ! जो तुझे संसार के चक्र में डालते हैं, वे तेरे बांधव (हितैषी) नहीं हैं, किन्तु जो मुनिगण (गुरुमहाराज) तेरे हित की वांछा करके बंधुता करते हैं, (हित का उपदेश करते हैं, स्वर्ग तथा मोक्षका मार्ग बताते हैं), वे ही वास्तव में तेरे सच्चे और परम मित्र हैं ।

  वर्णीजी