
मोहाञ्जनमिवाक्षाणामिन्द्रजालोपमं जगत् ।
मुह्यत्यस्मिन्नयं लोको न विद्भ: केन हेतुना ॥45॥
अन्वयार्थ : यह जगत इन्द्रजालवत् है । प्राणियों के नेत्रों की मोहनी अञज्जन के समान भूलाता है और लोग इसमें मोह को प्राप्त होकर अपने को भूल जाते हैं, , अतः आचार्य महाराज कहते हैं कि, हम नहीं जानते ये लोग किस कारण से भूलते हैं । यह प्रबल मोह का माहात्म्य ही है ।
वर्णीजी