
बत्तीसं किर कवला आहारो कुक्खिपूरणो होइ ।
पुरिसस्स महिलियाए अट्ठावीसं हवे कवला॥216॥
पुरुषों का हो उदर पूर्ण बत्तीस कौर भोजन करके ।
महिलाओं का उदर पूर्ण अट्ठाइस कौर ग्रहण करके॥216॥
अन्वयार्थ : पुरुष का आहार बत्तीस ग्रास प्रमाण और स्त्री का आहार अट्ठाईस ग्रास प्रमाण कहा है ।
सदासुखदासजी