
ज्ञानमती :
सत् सामान्य अपेक्षा जग में, सभी वस्तुएँ एकस्वरूप;;द्रव्य तथा गुण-पर्यय से सब, वस्तु पृथक् हैं भेदस्वरूप;;यथा असाधारण हेतू भी, भेदाभेद विवक्षा से;;है अनेक अरु एक उसी विधि, सब कुछ एक अनेक रहें
भेद और अभेद की विवक्षा में असाधारण हेतु की तरह सत्सामान्य की अपेक्षा से सभी जीवादि वस्तुओं में एकत्व है एवं द्रव्यादि के भेद की अपेक्षा पृथक्त्व भी है।
|