
ज्ञानमती :
स्याद्वाद में मोह सहित, अज्ञान बंध का कारण है;;मोहरहित अज्ञान बहुत भी, नहीं बंध का कारण है;;अल्पज्ञान भी मोहरहित है, उससे मोक्ष प्राप्त होगा;;किन्तु मोहयुत बहुत ज्ञान से, कर्मबंध निश्चित होता
मोह सहित अज्ञान से बंध एवं मोह रहित अज्ञान से बंध नहीं होता है। मोह रहित अल्पज्ञान से भी मुक्ति होती है किन्तु मोह सहित ज्ञानस्तोक से मुक्ति प्राप्त नहीं हो सकती है।
|