+ पदार्थ और प्रकाश के ज्ञानकारणता के निषेध में तर्क -
नार्थालोकौ कारणं परिच्छेद्यत्वात्तमोवत् ॥6॥
अन्वयार्थ : पदार्थ व प्रकाश सांव्यवहारिक प्रत्यक्ष के कारण नहीं हैं,क्योंकि ये परिच्छेद्य अर्थात् ज्ञान के विषय हैं-जाननेयोग्य ज्ञेय हैं। जो ज्ञान का विषय होता है, वह ज्ञान का कारण नहीं होता, जैसे अन्धकार।
Meaning : The object (artha, padārtha) and the light (prakāsha) are not the causes of knowledge; these are objects-of-knowledge (paricchedya, gyeya), like the darkness(andhakāra).

  टीका