+ द्रव्‍यार्थिक-नय के भेद -
द्रव्‍यार्थिकस्‍य दश भेदाः ॥46॥
अन्वयार्थ : द्रव्‍यार्थिक नय के दश भेद हैं ।

  मुख्तार 

मुख्तार :

द्रव्‍यार्थिक नय के दस भेदों का कथन दस सूत्रों द्वारा किया जाता है । उनमें से प्रथम तीन सूत्रों में शुद्ध द्रवयार्थिक नय के तीन भेदों का कथन है --