+ उपनय के भेद -
उपनयभेदा उच्‍यन्‍ते ॥80॥
अन्वयार्थ : उपनय के भेदों को कहते हैं ।

  मुख्तार 

मुख्तार :

उपनय का लक्षण सूत्र ४३ में कहा जा चुका है । उसके तीन मूल भेद हैं -१. सद्भूत, २. असद्भूत, ३. उपचरित असद्भूत व्‍यवहारनय ।