+ निश्‍चय-नय के प्रकार -
तत्र निश्‍चयो द्विविधः शुद्धनिश्‍चयोऽशुद्धनिश्‍चयश्‍च ॥217॥
अन्वयार्थ : उनमें से निश्‍चय नय दो प्रकार का है -- १. शुद्धनिश्‍चय, २. अशुद्धनिश्‍चय ।

  मुख्तार 

मुख्तार :

शुद्ध-निश्‍चयनय का विषय शुद्ध-द्रव्‍य है । अशुद्ध-निश्‍चयनय का विषय अशुद्ध-द्रव्‍य है ।