+ व्‍यवहारनय के प्रकार -
व्‍यवहारो द्विविधः सद्भूतव्‍यवहारोऽसद्भूतव्‍यवहारश्‍च ॥220॥
अन्वयार्थ : सद्भूतव्‍यवहार नय और असद्भूतव्‍यवहार नय के भेद से व्‍यवहारनय दो प्रकार का है ।

  मुख्तार 

मुख्तार :

एक सत्ता वाले पदार्थों को जो विषय करे वह सद्भूत व्‍यवहारनय है और भिन्‍न सत्ता वाले पदार्थों को जो विषय करे वह असद्भूत व्‍यवहारनय है ।