+ द्रव्य का लक्षण -
दव्वं पज्जवविउयं, दव्वविउत्ता य पज्जवा णत्थि ।
उप्पाय-ट्ठिइ-भंगा, हंदि दवियलक्खणं एयं ॥12॥
द्रव्यं पर्ययवियुक्तं द्रव्यवियुक्तश्च पर्याय नास्ति ।
उत्पादस्थितिभङ्गा: सन्ति द्रव्यलक्षणमेतत्‌ ॥12॥
अन्वयार्थ : [पज्जवविउयं] पर्याय (से) रहित [दव्वं] द्रव्य [य] और [दव्वविउत्ता] द्रव्य से अलग [पज्जवा] पर्याय [णत्थि] नहीं (है) [उप्पायट्ठिइभंगा] उत्पाद, स्थिति (और) व्यय (से युक्त वस्तु) के कथन (प्रकार) से [हंदि] निश्चय से [एयं] यह [दवियलक्खणं] द्रव्य का लक्षण है ।
Meaning : There cannot be a thing which is devoid of its modifications of birth and decay. On the other hand, modifications cannot exist without an abiding or eternal something -a permanent substance, for birth, decay and stability (continuance)-- these three constitute the characteristic of a substance or Entity.

  विशेष