+ काल के नाम -
(दोहरा)
जम कृतांत अंतक त्रिदस, आवर्ती मृतथान ।
प्रानहरनआदिततनय, काल नाम परवान ॥३९॥
अन्वयार्थ : (दोहरा)
जम कृतांत अंतक त्रिदस, आवर्ती मृतथान ।
प्रानहरनआदिततनय, काल नाम परवान ॥३९॥