nikkyjain@gmail.com

🙏
श्री
Click Here
श्रीनेमिनाथ-पूजन
जय श्री नेमीनाथ तीर्थंकर बाल ब्रह्मचारी भगवान ।
हे जिनराज परम उपकारी करुणा सागर दया निधान ॥
दिव्यध्वनि के द्वारा हे प्रभु तुमने किया जगत कल्याण ।
श्री गिरनार शिखर से पाया तुमने सिद्ध स्वरूप निर्वाण ॥
आज तुम्हारे दर्शन करके निज स्वरूप का आया ध्यान ।
मेरा सिद्ध समान सदा पद यह दृढ़ निश्चय हुआ महान ॥
ॐ ह्रीं श्रीनेमिनाथजिनेन्द्र ! अत्र अवतर अवतर संवौषट् आह्वाननं
ॐ ह्रीं श्रीनेमिनाथजिनेन्द्र ! अत्र तिष्ठ तिष्ठ ठः ठः स्थापनं
ॐ ह्रीं श्रीनेमिनाथजिनेन्द्र ! अत्र मम सन्निहितो भव भव वषट् सन्निधि करणं

समकित जल की धारा से तो मिथ्याभ्रम धुल जाता है ।
तत्त्वों का श्रद्धान स्वयं को शाश्वत मंगल दाता है ॥
नेमिनाथ स्वामी तुम पद पंकज की करता हूँ पूजन ।
वीतराग तीर्थंकर तुमको कोटि कोटि मेरा वन्दन ॥
ॐ ह्रीं श्रीनेमिनाथजिनेन्द्राय जन्मजरामृत्युविनाशनाय जलं निर्वपामीति स्वाहा

सम्यक् श्रद्धा का पावन चन्दन भव-ताप मिटाता है ।
क्रोध-कषाय नष्ट होती है निज की अरुचि हटाता है ॥
नेमिनाथ स्वामी तुम पद पंकज की करता हूँ पूजन ।
वीतराग तीर्थंकर तुमको कोटि कोटि मेरा वन्दन ॥
ॐ ह्रीं श्रीनेमिनाथजिनेन्द्राय भवातापविनाशनाय चन्दनं निर्वपामीति स्वाहा

भाव शुभाशुभ का अभिमानी मान कषाय बढ़ाता है ।
वस्तु स्वभाव जान जाता तो मान-कषाय मिटाता है ॥
नेमिनाथ स्वामी तुम पद पंकज की करता हूँ पूजन ।
वीतराग तीर्थंकर तुमको कोटि कोटि मेरा वन्दन ॥
ॐ ह्रीं श्रीनेमिनाथजिनेन्द्राय अक्षयपदप्राप्तये अक्षतान् निर्वपामीति स्वाहा

चेतन छल से पर भावों का माया जाल बिछाता है ।
भव-भव की माया-कषाय को समकित पुष्प मिटाता है ॥
नेमिनाथ स्वामी तुम पद पंकज की करता हूँ पूजन ।
वीतराग तीर्थंकर तुमको कोटि कोटि मेरा वन्दन ॥
ॐ ह्रीं श्रीनेमिनाथजिनेन्द्राय कामबाणविध्वंसनाय पुष्पं निर्वपामीति स्वाहा

तृष्णा की ज्वाला से लोभी कभी नहीं सुख पाता है ।
सम्यक्‌ चरु से लोभ नाशकर यह शुचिमय हो जाता है ॥
नेमिनाथ स्वामी तुम पद पंकज की करता हूँ पूजन ।
वीतराग तीर्थंकर तुमको कोटि कोटि मेरा वन्दन ॥
ॐ ह्रीं श्रीनेमिनाथजिनेन्द्राय क्षुधारोगविनाशनाय नेवैद्यं निर्वपामीति स्वाहा

अन्धकार अज्ञान जगत में भव-भव भ्रमण कराता है।
समकित दीप प्रकाशित हो तो ज्ञान-नेत्र खुल जाता है ॥
नेमिनाथ स्वामी तुम पद पंकज की करता हूँ पूजन ।
वीतराग तीर्थंकर तुमको कोटि कोटि मेरा वन्दन ॥
ॐ ह्रीं श्रीनेमिनाथजिनेन्द्राय मोहान्धकार विनाशनाय दीपं निर्वपामीति स्वाहा

पर विभाव परिणति में फंसकर निज का धुआँ उड़ाता है ।
निज स्वरूप की गन्ध मिले तो पर की गन्ध जलाता है ॥
नेमिनाथ स्वामी तुम पद पंकज की करता हूँ पूजन ।
वीतराग तीर्थंकर तुमको कोटि कोटि मेरा वन्दन ॥
ॐ ह्रीं श्रीनेमिनाथजिनेन्द्राय अष्टकर्मदहनाय धूपं निर्वपामीति स्वाहा

निज स्वभाव फल पाकर चेतन महामोक्ष फल पाता है।
चहुँगति के बंधन कटते हैं सिद्ध स्वरूप पा जाता है ॥
नेमिनाथ स्वामी तुम पद पंकज की करता हूँ पूजन ।
वीतराग तीर्थंकर तुमको कोटि कोटि मेरा वन्दन ॥
ॐ ह्रीं श्रीनेमिनाथजिनेन्द्राय मोक्षफल प्राप्तये फलं निर्वपामीति स्वाहा

जल फलादि वसु द्रव्य अर्थ से लाभ न कुछ हो पाता है ।
जब तक निज स्वभाव में चेतन मग्न नहीं हो जाता है ॥
नेमिनाथ स्वामी तुम पद पंकज की करता हूँ पूजन ।
वीतराग तीर्थंकर तुमको कोटि कोटि मेरा वन्दन ॥
ॐ ह्रीं श्रीनेमिनाथजिनेन्द्राय अनर्घ्यपदप्राप्तये अर्घ्यं निर्वपामीति स्वाहा

(पंचकल्याणक अर्घ्यावली)
कार्तिक शुक्ला षष्ठी के दिन शिव देवी उर धन्य हुआ ।
अपराजित विमान से चयकर आये मोद अनन्य हुआ ॥
स्वप्न फलों को जान सभी के मन में अति आनन्द हुआ ।
नेमिनाथ स्वामी का गर्भोत्सव मंगल सम्पन्न हुआ ॥
ॐ ह्रीं कार्तिकशुक्लाषष्ठ्यां गर्भमंगलप्राप्ताय श्रीनेमिनाथजिनेन्द्राय अनर्घ्यपदप्राप्तये अर्घ्यं निर्वपामीति स्वाहा
श्रावण शुक्ला षष्ठी के दिन शौर्यपुरी में जन्म हुआ ।
नृपति समुद्रविजय आँगन में सुर सुरपति का नृत्य हुआ ॥
मेरु सुदर्शन पर क्षीरोदधि जल से शुभ अभिषेक हुआ ।
जन्म महोत्सव नेमिनाथ का परम हर्ष अतिरेक हुआ ॥
ॐ ह्रीं श्रावणशुक्लाषष्ठ्यां जन्ममंगलप्राप्ताय श्रीनेमिनाथजिनेन्द्राय अनर्घ्यपदप्राप्तये अर्घ्यं निर्वपामीति स्वाहा
श्रावण शुक्ल षष्ठी को प्रभु पशुओं पर करुणा आई ।
राजमती तज सहस्त्राम्र वन में जा जिन दीक्षा पाई ॥
इंद्रादिक ने उठा पालकी हर्षित मंगलाचार किया ।
नेमिनाथ प्रभु के तपकत्याणक पर जय जयकार किया ॥
ॐ ह्रीं श्रावणशुक्लाषष्ठ्यां तपोमंगलप्राप्ताय श्रीनेमिनाथजिनेन्द्राय अनर्घ्यपदप्राप्तये अर्घ्यं निर्वपामीति स्वाहा
आश्विन शुक्ला एकम को प्रभु हुआ ज्ञान कल्याण महान ।
उर्जयंत पर समवशरण में दिया भव्य उपदेश प्रधान ॥
ज्ञानावरण, दर्शनावरणी, मोहनीय का नाश किया ।
नेमिनाथ ने अन्तराय क्षयकर कैवल्य प्रकाश लिया ॥
ॐ ह्रीं आश्विनशुक्लाप्रतिपदायां केवलज्ञानप्राप्ताय श्रीनेमिनाथजिनेन्द्राय अनर्घ्यपदप्राप्तये अर्घ्यं निर्वपामीति स्वाहा
श्री गिरनार क्षेत्र पर्वत से महामोक्ष पद को पाया ।
जगती ने आषाढ़ शुक्ल सप्तमी दिवस मंगल गाया ॥
वेदनीय अरु आयु नाम अरु गोत्र कर्म अवसान किया ।
अष्टकर्म हर नेमिनाथ ने परम पूर्ण निर्वाण लिया ॥
ॐ ह्रीं आषाढ़शुक्लासप्तम्यां मोक्षमंगलप्राप्ताय श्रीनेमिनाथजिनेन्द्राय अनर्घ्यपदप्राप्तये अर्घ्यं निर्वपामीति स्वाहा

(जयमाला)
जय नेमिनाथ नित्योदित जिन, जय नित्यानन्द नित्य चिन्मय ।
जय निर्विकल्प निश्चल निर्मल, जय निर्विकार नीरज निर्भय ॥
नृपराज समुद्रविजय के सुत माता शिवा देवी के नन्दन ।
आनन्द शौर्यपुरी में छाया जय जय से गूँजा पाण्डुक वन ॥

बालकपन में क्रीड़ा करते तुमने धारे अणुव्रत सुखमय ।
द्वारिकापुरी में रहे अवस्था पाई सुन्दर यौवन वय ॥
आमोद-प्रमोद तुम्हारे लख पूरा यादवकुल हर्षाता ।
तब श्रीकृष्ण नारायण ने जूनागढ़ से जोड़ा नाता ॥

राजुल से परिणय करने को जूनागढ़ पहुँचे वर बनकर ।
जीवों की करुण पुकार सुनी जागा उर में वैराग्य प्रखर ॥
पशुओं को बन्धन मुक्त किया कंगन विवाह का तोड़ दिया ।
राजुल के द्वारे आकर भी स्वर्णिम रथ पीछे मोड़ लिया ॥

रथत्याग चढ़े गिरनारी पर जा पहुँचे सहस्त्राम्र वन में ।
वस्त्राभूषण सब त्याग दिये जिन दीक्षाधारी तनमन में ॥
फिर उग्र तपश्या के द्वारा निश्चय स्वरूप मर्मज्ञ हुए ।
घातिया कर्म चारों नाशे छप्पन दिन में सर्वज्ञ हुए ॥

तीर्थंकर प्रकृति उदय आई सुरहर्षित समवशरण रचकर ।
प्रभु गंधकुटि में अंतरीक्ष आसीन हुए पद्मासन धर ॥
ग्यारह गणधर में थे पहले गणधर वरदत्त महाऋर्षिवर ।
श्री मुख्य आर्यिका राजमती श्रोता थे अगणित भव्यप्रवर ॥

दिव्यध्वनि खिरने लगी शाश्वत ओंकार घन गर्जन सी ।
शुभ बारहसभा बनी अनुपम सौंदर्यप्रभा मणि कंचनसी ॥
जगजीवों का उपकार किया भव्यों को शिवपथ बतलाया ।
निश्चय रत्नत्रय की महिमा का परम मोक्षफल दर्शाया ॥

कर प्राप्त चतुर्दश गुणस्थान योगों का पूर्ण अभाव किया ।
कर उर्ध्वगमन सिद्धत्व प्राप्तकर सिद्धलोक आवास लिया ॥
गिरनार शैल से मुक्त हुए तन के परमाणु उड़े सारे ।
पावन मंगल निर्वाण हुआ सुरगण के गूंजे जयकारे ॥

नखकेश शेष थे देवों ने माया मय तन निर्माण किया ।
फिर अग्निकुमार सुरों ने आकर मुकुटानल से तन भस्म किया ॥
पावन भस्मि का निज-निज के मस्तक पर सब ने तिलक किया ।
मंगल वाद्यों की ध्वनि गूंजी निर्वाण महोत्सव पूर्ण किया ॥

कर्मों के बन्धन टूट गये पूर्णत्व प्राप्त कर सुखी हुए ।
हम तो अनादि से हे स्वामी भव दुख बंधन से दुखी हुए ॥
ऐसा अन्तरबल दो स्वामी हम भी सिद्धत्व प्राप्त करलें ।
तुम पद-चिन्हों पर चल प्रभुवर शुभ-अशुभ विभावों को हर लें ॥

ध्रुव भाव शुद्ध का अर्चनकर हम अन्तर्ध्यानी बन जावें ।
घातिया चार कर्मों को हर हम केवलज्ञानी बन जावें ॥
शाश्वत शिवपद पाने स्वामी हम पास तुम्हारे आ जायें ।
अपने स्वभाव के साधन से हम तीन लोक पर जय पायें ॥

निज सिद्ध स्वपद पाने को प्रभु हर्षित चरणों में आया हूँ ।
वसु द्रव्य सजाकर नेमीश्वर प्रभु पूर्ण अर्ध्य मैं लाया हूँ ॥
ॐ ह्रीं श्रीनेमिनाथजिनेन्द्राय महार्घ्यं निर्वपामीति स्वाहा

शंख चिन्ह चरणों में शोभित जयजय नेमि जिनेश महान ।
मन वच तन जो ध्यान लगाते वे हो जाते सिद्ध समान ॥
(इत्याशिर्वादः ॥ पुष्पांजलिं क्षिपेत ॥)
Close

Play Jain Bhajan / Pooja / Path

Radio Next Audio

देव click to expand contents

शास्त्र click to expand contents

गुरु click to expand contents

कल्याणक click to expand contents

अध्यात्म click to expand contents

पं दौलतराम कृत click to expand contents

पं भागचंद कृत click to expand contents

पं द्यानतराय कृत click to expand contents

पं सौभाग्यमल कृत click to expand contents

पं भूधरदास कृत click to expand contents

पं बुधजन कृत click to expand contents

पर्व click to expand contents

चौबीस तीर्थंकर click to expand contents

दस धर्म click to expand contents

selected click to expand contents

नित्य पूजा click to expand contents

तीर्थंकर click to expand contents

पाठ click to expand contents

स्तोत्र click to expand contents

द्रव्यानुयोग click to expand contents

द्रव्यानुयोग click to expand contents

द्रव्यानुयोग click to expand contents

loading