आतमरूप सुहावना, कोई जानै रे भाई ।जाके जानत पाइये, त्रिभुवन ठकुराई ॥मन इन्द्री न्यारे करौ, मन और विचारौ ।विषय विकार सबै मिटैं, सहजैं सुख धारौ ॥१॥वाहिरतैं मन रोककैं, जब अन्तर आया ।चित्त कमल सुलट्यो तहाँ, चिनमूरति पाया ॥२॥पूरक कुंभक रेचतैं, पहिलैं मन साधा ।ज्ञान पवन मन एकता, भई सिद्ध समाधा ॥३॥जिनि इहि विध मन वश किया, तिन आतम देखा ।'द्यानत' मौनी व्है रहे, पाई सुखरेखा ॥४॥
अर्थ : ओ भव्य! जरा यह जान करके तो देख कि आत्म-स्वरूप कितना सुहावना है अर्थात् अपने आत्म-स्वरूप को जान और उसमें रमण कर। उस स्वरूप को जानने मात्र से तीन लोक का स्वामित्व पा लेता है।
मन को इन्द्रिय-विषयों से अलग करो। फिर मन में ही विचार करो तो सब विषय-विकार के दूर होने से सहज ही सुख का आगमन होता है, प्रादुर्भाव होता है।
बाहर की वस्तुओं से अपना ध्यान हटाकर जब तू आत्म-स्वरूप का विचार करने लगेगा, उसी समय हृदय-कमल पर आसीन अपने चैतन्य रूप का दर्शन हो जायेगा।
श्वास को भरने की पूरक क्रिया, उसे रोके रखने को कुंभक क्रिया और श्वास को बाहर निकालने की रेचक क्रिया द्वारा पहले अपने मन को साधो अर्थात् बाहर के अन्य सभी आकर्षणों से अपने को अलग करो। जब ज्ञान, श्वास और मन एक धारा में बहने लगता है, एकाग्र होता है तब ही समाधि की सिद्धि होती है।
जिसने इस प्रकार अपने मन को वश में किया, उन्होंने अपनी आत्मा को साक्षात् किया (आत्मा के दर्शन किए हैं) । द्यानतराय कहते हैं कि इस प्रकार मौन लेकर जिसने साधना की उन्हें अपने में ही सुख की प्राप्ति हुई है।