nikkyjain@gmail.com

🙏
श्री
Click Here

कर मन निज आतम चिंतौन
Karaoke :
राग : काफी

कर मन! निज-आतम-चिंतौन ...
जिहि बिनु जीव भम्रो जग-जौन ॥टेक॥

आतममगन परम जे साधि, ते ही त्यागत करम उपाधि ॥१॥

गहि व्रत शील करत तन शोख, ज्ञान बिना नहिं पावत मोख ॥२॥

जिहिते पद अरहन्त नरेश, राम काम हरि इंद फणेश ॥३॥

मनवांछित फल जिहि होय, जिहिकी पटतर अवर न कोय ॥४॥

तिहूँ लोक तिहुँकाल-मँझार, वरन्यो आतम अनुभव सार ॥५॥

देव धरम गुरु अनुभव ज्ञान, मुकति नीव पहिली सोपान ॥६॥

सो जानैं छिन है शिवराय, 'द्यानत' सो गहि मन वच काय ॥७॥



अर्थ : ए मेरे मन ! तू अपनी आत्मा का चितवन कर, इसके बिना जीव सारे जगत की चौरासी लाख योनियों में भ्रमण करता रहता है।

जो आत्मस्वरूप के चिन्तन में मगन रह कर परम साधना करते हैं, वे ही कर्मों की उपाधि को छोड़ पाते हैं।

जो व्रत-शील आदि का पालन करते हैं, वे इस देह को कृश कर देते हैं, सुखा देते हैं; परन्तु आत्म-ज्ञान के बिना उनको मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती।

ज्ञान से ही राजपद, राम, कामदेव, विष्णु, इंद्र, धरणेन्द्र का पद पाता है । ज्ञान से ही अरहंत पद प्राप्त होता है।

इस ज्ञान से सब मनोवांछित कामनाएँ पूर्ण होती हैं जिसकी समता कोई अन्य नहीं कर सकता।

तीनों लोक, तीनों काल में साररूप यदि कुछ है तो वह मात्र आत्मा का अनुभव ही है । देव, धर्म, गुरु के गुणों का अनुभव-ज्ञान ही मोक्ष की प्रथम सीढ़ी है।

द्यानतराय कहते हैं कि मन, वचन और काय से जिसको आत्म-श्रद्धा हो अर्थात् जो आत्मा को जान गया वह ही मोक्ष पद पाता है।
Close

Play Jain Bhajan / Pooja / Path

Radio Next Audio

देव click to expand contents

शास्त्र click to expand contents

गुरु click to expand contents

कल्याणक click to expand contents

अध्यात्म click to expand contents

पं दौलतराम कृत click to expand contents

पं भागचंद कृत click to expand contents

पं द्यानतराय कृत click to expand contents

पं सौभाग्यमल कृत click to expand contents

पं भूधरदास कृत click to expand contents

पं बुधजन कृत click to expand contents

पर्व click to expand contents

चौबीस तीर्थंकर click to expand contents

दस धर्म click to expand contents

selected click to expand contents

नित्य पूजा click to expand contents

तीर्थंकर click to expand contents

पाठ click to expand contents

स्तोत्र click to expand contents

द्रव्यानुयोग click to expand contents

द्रव्यानुयोग click to expand contents

द्रव्यानुयोग click to expand contents

loading