नित पीज्यौ धी धारी, जिनवानि सुधासम जानके ॥टेक॥वीरमुखारविंदतैं प्रगटी, जन्मजरागद टारी ।गौतमादिगुरु-उरघट व्यापी, परम सुरुचि करतारी ॥नित पीज्यौ धी धारी, जिनवानि सुधासम जानके ॥१॥सलिल समान कलिल-मल गंजन, बुधमन रंजनहारी ।भंजन विभ्रमधूलि प्रभंजन, मिथ्या-जलद-निवारी ॥नित पीज्यौ धी धारी, जिनवानि सुधासम जानके ॥२॥कल्यानक तरु उपवन-धरिनी, तरनी भव-जल-तारी ।बंध-विदारन पैनी छैनी, मुक्ति नसैनी सारी ॥नित पीज्यौ धी धारी, जिनवानि सुधासम जानके ॥३॥स्वपर-स्वरूप प्रकाशन को यह, भानु कला अविकारी ।मुनिमन-कुमुदिनि-मोदन-शशिभा, शम-सुख सुमनसुबारी ॥नित पीज्यौ धी धारी, जिनवानि सुधासम जानके ॥४॥जाको सेवत बेवत निजपद, नशत अविद्या सारी ।तीनलोकपति पूजत जाको, जान त्रिजग हितकारी ॥नित पीज्यौ धी धारी, जिनवानि सुधासम जानके ॥५॥कोटि जीभसौं महिमा जाकी, कहि न सके पविधारी ।'दौल' अल्पमति केम कहै यह, अधम उधारनहारी ॥नित पीज्यौ धी धारी, जिनवानि सुधासम जानके ॥६॥
अर्थ : हे बुद्धिमान , हे बुद्धि के धारक ! जिनवाणी को अमृत समान जान करके तुम उसका नित्य प्रति आस्वादन करो, उस अमृत का पान करो ।
वह जिनवाणी भगवान महावीर के श्रीमुख से निकली हुई है / खिरी हुई है । वह जन्म , बुढ़ापा व रोग को टालनेवाली , दूर करनेवाली है । वह जिनवाणी गौतम आदि मुनिजनों के हृदय में धारण की हुई - समाई हुई है ; सर्वोत्कृष्ट है , रुचिकर है और मोक्ष सुख को प्रदान करने वाली है । उस अमृत समान जिनवाणी का नित्य आस्वादन करो ।
यह जिनवाणी जल के समान पापरूपी मैल को धोनेवाली , बुधजनों के , विवेकिजनों के चित्त को हरनेवाली है , विभ्रमरूपी धूल का नाश करनेवाली है , मिथ्यात्व रूपी बादलों का निवारण करनेवाली है , उसको हटाने वाली है । उस अमृत समान जिनवाणी का नित्य आस्वाद करो ।
वह ज्ञान कल्याणक रूपी वृक्ष के उद्यान / बगीचे को धारण करनेवाली है और भव समुद्र से पार ले जाने के लिए , तारने के लिए नौका के समान है । समस्त बंधनों को विवेक की उत्कृष्ट छैनी से काट देनेवाली है और वह मोक्षमहल में जाने के लिए सीढी है । उसको संभालों । उस अमृत समान जिनवाणी का नित्य आस्वादन करो ।
वह जिनवाणी सूर्य के विकाररहित प्रकाश की भांति स्व और पर दोनों के स्वरूप को स्पष्टत: दिखाने वाली है । जिस प्रकार चंद्रमा की शीतल किरणों से कमलिनी खिलती है उसी प्रकार जिनवाणी मुनियों के मन को आनंदित करनेवाली है, सम्तरूपी आनंद पुष्पों की सुंदर वाटिका है । उस अमृत समान जिनवाणी का नित्य आस्वादन करो।
जिसकी स्तुति / सेवा करने से अपने स्वरूप की अनुभूति होती है और अविवेक अज्ञान का नाश होता है ; उसको तीन लोक का हित करनेवाली जानकर तीन लोक के स्वामी भी पूजा करते हैं ।उस अमृत समान जिनवाणी का नित्य आस्वादन करो।
दौलतराम कहते हैं कि यह जिनवाणी पतितजनों का उद्धार करनेवाली है । वज्रधारी इन्द्र की करोड़ों जिह्वाएं भी इस जिनवाणी की महिमा का वर्णन करने में असमर्थ हैं । उसका अल्पमती किस भांति वर्णन कर सकते हैं अर्थात् नहीं कर सकते । उस अमृत समान जिनवाणी का नित्य आस्वादन करो।