हमको कैसैं शिवसुख होई ॥टेक॥जे जे मुकत जान के कारण, तिनमें को नहि कोई ॥मुनिवर को हम दान न दीना, नहिं पूज्यो जिनराई ।पंच परम पद बन्दे नाहीं, तपविधि वन नहिं आई ॥हमको कैसैं शिवसुख होई ॥१॥आरत रुद्र कुध्यान न त्यागे, धरम शुकल नहिं ध्याई ।आसन मार करी आसा दिढ़, ऐसे काम कमाई ॥हमको कैसैं शिवसुख होई ॥२॥विषय-कषाय विनाश न हूआ, मनको काबु न कीना ।मन वच काय जोग थिर करकैं, आतमतत्त्व न चीना ॥हमको कैसैं शिवसुख होई ॥३॥मुनि श्रावकको धरम न धार्यो, समता मन नहिं आनी ।शुभ करनी करि फल अभिलाष्यो, ममता-बुध अधिकानी ॥हमको कैसैं शिवसुख होई ॥४॥रामा रामा धन धन कारन, पाप अनेक उपायो ।तब हू तिसना भई न पूरन, जिनवानी यों गायो ॥हमको कैसैं शिवसुख होई ॥५॥राग दोष परनाम न जीते, करुना मन नहिं आई ।झूठ अदत्त कुशील गह्यो दिढ़, परिगृहसों लौ लाई ॥हमको कैसैं शिवसुख होई ॥६॥सातौं विसन गहे मद धार्यो, सुपरभेद नहिं पाई ।'द्यानत' जिनमारग जाने बिन, काल अनन्त गमाई ॥हमको कैसैं शिवसुख होई ॥७॥
अर्थ : हे आत्मन् ! हमको मोक्षसुख की प्राप्ति कैसे हो? क्योंकि जो-जो भी मुक्ति के कारण कहे जाते हैं उनमें से तो एक भी हममें नहीं है।
हमने कभी मुनियों को दान नहीं दिया अर्थात् आहारदान नहीं दिया। न श्री जिनराज की पूजा की। पंचपरमेष्ठियों की कभी वन्दना नहीं की और न कोई तप-साधना ही हमसे बन पड़ी।
आर्त-रौद्र कुध्यान हैं, इनको भी हमने कभी नहीं छोड़ा। हमने कभी धर्म व शुक्ल ध्यान नहीं साधा। आसन लगा कर अर्थात् हमने अपने सब प्रकार के प्रमों-क्रिया से अपनी शाशाओं को ही किया, निदान व तृष्णा में ही लगे रहे-कुशील में लगे रहे।
इन्द्रिय विषय और कषाय का विनाश नहीं किया और मन को स्थिर नहीं किया, वह चंचल ही बना रहा। मन-वचन और काय को स्थिर न कर कभी अपनी आत्मा की ओर नहीं देखा अर्थात् आत्म तत्त्व को नहीं जाना।
न मुनि धर्म साधा और न श्रावक धर्म का पालन किया। मन में समता नहीं रही, राग-द्वेष में ही रत रहा। पुण्य कार्य के परिणाम की अभिलाषा-इच्छा ही करता रहा और रागभाव में ही डूबा रहा।
स्त्री व धन के कारण अनेक पाप कर्म किए। फिर भी तृष्णा शान्त नहीं हुई, तृप्त नहीं हुई।
राग-द्वेष और उसके फल, इन पर विजय प्राप्त नहीं की और न कभी करुणा मन में आई। झूठ, चोरी, कुशील की क्रियाओं में ही लगा रहा और परिग्रह जुटाता रहा, उसी में लगा रहा।
सप्त व्यसनों में मैं लिप्त रहा; उसी के नशे में मैं डूबा रहा, स्व-पर का भेद नहीं जाना। धानतराय कहते हैं कि जिन-मार्ग को, धर्म को जाने बिना अनन्त काल बिता दिए, गँवा दिए, ऐसे में शिवसुख कैसे हो?